सितम्बर 9, 2024 8:46 अपराह्न | jaishankar gcc meeting

printer

भारत गज़ा में शीघ्र युद्धविराम का समर्थन करता हैः डॉ0 एस0 जयशंकर

विदेश मंत्री सुब्रमण्‍यम जयशंकर ने कहा है कि भारत गजा में शीघ्र युद्धविराम का समर्थन करता है। रियाद में आज भारत-खाड़ी सहयोग परिषद की पहली मंत्रिस्तरीय बैठक में डॉ. जयशंकर ने आपसी बातचीत के माध्यम से समाधान के लिए भारत का समर्थन किया।

 

उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद और बंधक बनाने की निंदा करता है। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्रवाई में मानवीय कानून के सिद्धांतों को ध्यान में रखा जाना चाहिए।

 

कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल सानी की अध्यक्षता में हुई बैठक में भारत और खाड़ी सहयोग परिषद देशों के विदेश मंत्री शामिल थे।