तेलंगाना में आज से भारत शिखर सम्मेलन की शुरुआत हो रही है। यह राज्य सरकार की पहल है। दो दिन के इस सम्मेलन में दुनियाभर के 100 देशों से 450 से अधिक आगंतुकों के भाग लेने की उम्मीद है। सरकार के प्रतिनिधि, संसद सदस्य, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, कार्पोरेट कंपनियों के प्रतिनिधि और नीति निर्माता इस सम्मेलन में भाग लेंगे।
तेलंगाना के उप-मुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क ने कल मीडिया से बातचीत में कहा कि सम्मेलन का उद्देशय अहिंसा, सत्य, न्याय और लोकतंत्र की भावना को बढ़ावा देना है, जो कांग्रेस पार्टी के मूल आदर्श हैं। उन्होंने बताया कि सम्मेलन के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी तथा विभिन्न क्षेत्रों के पेशेवरों के संबोधन सत्र होंगे।