वडोदरा में महिला एकदिवसीय क्रिकेट-श्रृंखला के दूसरे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 359 रन का लक्ष्य दिया है। जवाब में वेस्टइंडीज ने 45वे ओवर में 7 विकेट पर 227 रन बना लिए हैं।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट पर 358 रन बनाए। भारत की ओर से हरलीन देओल ने शानदार एक सौ 15 रन की शतकीय पारी खेली।
स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल और जेमिमाह रॉड्रिग्स ने अर्द्धशतकीय पारी खेली। भारत ने पहले एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज को 211 रन से हराया था।