भारत ने प्रशांत महासागर द्वीपीय देशों को हीमो डायलिसिस मशीन और पोर्टेबल आर ओ यूनिट की दूसरी खेप भेजी है। भारत की यह मदद एफ आई पी आई सी सम्मेलन में की गई प्रतिबद्धताओं के अनुरूप है।
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि मार्शल को तीन यूनिट तथा समोआ, सोलोमन और नौरू को एक-एक यूनिट भेजी गई है।