अक्टूबर 29, 2024 11:54 पूर्वाह्न

printer

भारत ने फलीस्‍तीन को मानवीय सहायता के रूप में लगभग 30 टन चिकित्‍सा आपूर्ति की दूसरी खेप भेजी

 
 
भारत ने फलीस्‍तीन को मानवीय सहायता के रूप में जीवन रक्षक और कैंसर रोधी दवाईयों सहित लगभग 30 टन चिकित्‍सा आपूर्ति की दूसरी खेप भेजी है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि भारत फलीस्‍तीन को सहयोग करना जारी रखेगा। 
 
इससे पहले 22 अक्‍तूबर को भारत ने फलीस्‍तीन को जीवन रक्षक दवाईयों और खाद्य सामग्री की पहली खेप भेजी थी। फलीस्‍तीनी शरणार्थियों को यह सहायता संयुक्‍त राष्‍ट्र राहत और कार्य एजेंसी के द्वारा दी गई थी।