भारत ने थैलेसीमिया और सिकल सेल रोग के लिए नेपाल को बीस लाख रुपये की दवाएं और किट भेजी हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि थैलेसीमिया से पीड़ित रोगियों के टीकाकरण के लिए 17 हजार से अधिक टीकों की पहली खेप नेपाल के अनुरोध पर उसे सौंप दी गई है। श्री जायसवाल ने पड़ोसी पहले नीति के प्रति भारत की प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि की।