भारत ने फलिस्तीन के लोगों के लिए मानवीय सहायता के रूप में आज 300 टन औषधि और खाद्य पदार्थ की पहली खेप भेजी है। यह सहायता सामग्री फलिस्तीन के पूर्व क्षेत्र में रहने वाले शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) के जरिये भेजी गई है।
एक सोशल मीडिया पोस्ट में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि इस खेप में दांतों के उत्पाद, सामान्य चिकित्सीय सामग्री और अधिक ऊर्जा वाले बिस्कुट जैसी आवश्यक औषधियां तथा सर्जिकल उपकरण शामिल हैं।