अक्टूबर 15, 2025 8:00 अपराह्न | Cesium-137contamination | India | Indonesia | PrussianBluecapsules

printer

भारत ने सीज़ियम-137 संदूषण के प्रभावों को कम करने के लिए इंडोनेशिया को प्रशियन ब्लू कैप्सूल की खेप भैजी

भारत ने सीज़ियम-137 संदूषण के प्रभावों को कम करने के लिए इंडोनेशिया को महत्वपूर्ण प्रशियन ब्लू कैप्सूल की खेप भैजी है।

 

इंडोनेशिया के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुरोध पर, जकार्ता में भारतीय दूतावास ने प्रशियन ब्लू के कैप्सूल तुरंत उपलब्ध कराए। राजदूत संदीप चक्रवर्ती ने आज इंडोनेशियाई स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रतिनिधियों को ये दवाइयाँ सौंपीं।

 

जकार्ता में भारतीय दूतावास ने कहा कि प्रशियन ब्लू कैप्सूल संभावित परमाणु या रेडियोलॉजिकल आपात स्थितियों, विशेष रूप से सीज़ियम-137 से संबंधित संदूषण, से निपटने में सहायक होगा।

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला