सितम्बर 8, 2024 1:45 अपराह्न

printer

भारत ने जिम्बाब्वे, जांबिया और मलावी के सूखाग्रस्त इलाकों में लोगों के लिए सहायता भेजी

भारत ने अफ्रीका के तीन देशों- जिम्बाब्वे, जांबिया और मलावी के सूखाग्रस्त इलाकों में लोगों की अनाज की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए सहायता भेजी है।

 

विदेश मंत्रालय ने बताया कि मलावी के लिए एक हज़ार मीट्रिक टन चावल की खेप कल रवाना हुई। इसी तरह ज़िम्बाब्वे के लिए एक हज़ार मीट्रिक टन चावल की खेप कल नावाशेवा बंदरगाह से रवाना हुई। ज़ाम्बिया को तेरह सौ मीट्रिक टन मक्का भेजा गया है।

भारत ने चा़ड में हुए भीषण अग्निकांड के बाद वहां के लिए लगभग आवश्यक 2300 किलोग्राम जीवन रक्षक दवाएं और चिकित्सा सामग्री कल दिल्ली से रवाना की।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला