मुंबई क्रिकेट टेस्ट मैच में न्यूजीलैण्ड के खिलाफ़ भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पहली पारी में चार विकेट पर 86 रन बना लिये थे। मेजबान टीम न्यूजीलैण्ड की पहली पारी के मुकाबले अभी 149 रन पीछे है। शुभमन गिल 31 रन बनाकर क्रीज़ पर हैं।
इससे पहले न्यूजीलैण्ड की पहली पारी 235 रन पर सिमट गई। भारत के लिए रविन्द्र जडेजा ने पांच, वॉशिंगटन सुंदर ने चार और आकाश दीप ने एक विकेट लिये।
तीन मैच की श्रृंखला में न्यूजीलैण्ड दो-शून्य से आगे है।