दिसम्बर 5, 2025 9:01 अपराह्न | Free Trade Agreement Talks

printer

भारत–रूस ने एफटीए वार्ता तेज़ करने पर दिया ज़ोर: विदेश सचिव मिसरी

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच बातचीत में प्रस्तावित मुक्‍त व्‍यापार समझौत पर बल दिया गया, जिस पर भारत और यूरेशियन इकोनॉमिक यूनियन के बीच चर्चा चल रही है। आज शाम नई दिल्ली में मीडिया को जानकारी देते हुए, श्री मिसरी ने कहा कि इस समझौते से व्यापार घाटे की समस्या को हल करने में मदद मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के बीच यह सहमति बनी कि तय समय सीमा के भीतर जल्द से जल्द नतीजे पर पहुंचने के लिए बातचीत को तेज़ किया जाना चाहिए। दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय निवेश संधि पर चर्चा में तेज़ी लाने के महत्व पर भी ज़ोर दिया, जिससे दोनों दिशाओं में निवेश को बढ़ावा मिलेगा।

विदेश सचिव ने कहा कि भारत-रूस रक्षा और सैन्य तकनीकी सहयोग मज़बूत बना हुआ है। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि रूस इस क्षेत्र में भारत की मेक इन इंडिया पहल का भी समर्थन कर रहा है। उन्होंने कहा कि वैश्विक और बहुपक्षीय मुद्दों पर, दोनों नेताओं ने वैश्विक शासन में सुधार के प्रति अपनी साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि की। उन्होंने समकालीन वास्तविकताओं को दर्शाने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार की अनिवार्यता पर ज़ोर दिया।

श्री मिसरी ने कहा कि यूक्रेन संघर्ष पर, राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को हाल के घटनाक्रमों के बारे में काफी विस्तार से बताया, जिसमें रूसी प्रतिनिधियों और अमरीकी अधिकारियों के बीच चल रही बातचीत भी शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस संघर्ष पर भारत के लंबे समय से चले आ रहे रुख को दोहराया, और बातचीत और कूटनीति के माध्यम से जल्द से जल्द दुश्मनी खत्म करने और संघर्ष का स्थायी समाधान देखने में भारत की रुचि पर ज़ोर दिया।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला