अक्टूबर 15, 2025 8:37 पूर्वाह्न

printer

भारत अमेरिका के लिए अंतरराष्ट्रीय डाक सेवाएं फिर शुरू कर रहा है

भारत आज से अमरीका के लिए अंतरराष्‍ट्रीय डाक सेवाएं फिर शुरू कर रहा है। संचार मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में बताया कि भारतीय डाक विभाग ने व्‍यापक प्रणाली विकास तथा अमरीकी सीमा शुल्‍क और सीमा सुरक्षा के साथ समन्‍वय से अनुपालन तंत्र स्‍थापित किया है। इस नई व्‍यवस्‍था से पूरी तरह नियामक अनुपालन, सीमा शुल्‍क संबंधी मंजूरी में तेजी और किसी अतिरिक्‍त शुल्‍क के बिना अमरीका में निर्बाध डाक वितरण सुनिश्चित होगा।

   

 

 

अमरीकी सीमा शुल्‍क विभाग द्वारा आयात शुल्‍क संग्रह के लिए जारी नये नियम और प्रशासनिक कार्यकारी आदेश के बाद अमरीका के लिए डाक सेवाएं रोक दी गई थीं।