जनवरी 2, 2026 2:06 अपराह्न

printer

आतंकवाद से स्‍वयं की रक्षा करने का अधिकार रखता है भारत : विेदेश मंत्री एस.जयशंकर

विेदेश मंत्री एस.जयशंकर ने कहा है कि भारत आतंकवाद से स्‍वयं की रक्षा करने का अधिकार रखता है और कोई यह तय नहीं कर सकता कि भारत अपनी रक्षा कैसे करे। चेन्‍नई में आई आई टी मद्रास टेक्‍नो एंटरटेंमेंट उत्‍सव – शास्‍त्र 2026 के उद्घाटन के अवसर पर उन्‍होंने कहा कि भारत अपनी सुरक्षा के लिए जो भी आवश्‍यक होगा वह करेगा।

विदेश मंत्री ने देश की पड़ोस नीति का उल्‍लेख करते हुए कहा कि भारत को शत्रुतापूर्ण पड़ोसियों से होने वाले आतंकवाद से स्‍वयं की रक्षा करने का अधिकार है। उन्‍होंने कहा कि लगातार जारी सीमापार आतंकवाद सद्भाव को कमजोर करता है तथा जल – बंटवारे जैसी व्‍यवस्‍थाओं के लाभ को निष्क्रिय करता है। उन्‍होंने कहा कि सहयोग और हिंसा एक साथ नहीं चल सकते।

भारत के व्‍यापक दृष्टिकोण के बारे में डॉ. जयशंकर ने वसुधैव कुटुम्‍बकम का जिक्र करते हुए कहा कि भारत की विदेश नीति दुनिया को एक परिवार मानती है और राष्‍ट्रीय क्षमताओं तथा साझेदारियों के माध्‍यम से समस्‍याओं के समाधान पर केंद्रित है। क्षेत्रीय घटनाक्रमों के बारे में उन्‍होंने बांग्‍लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के अंतिम संस्‍कार में शामिल होने के लिए अपनी ढाका यात्रा का उल्‍लेख किया। डॉ.जयशंकर ने कहा कि भारत स्थिर पड़ोसियों का समर्थन करता है और यह मानता है कि भारत की आर्थिक वृद्धि से क्षेत्र को लाभ होगा जिसमें चुनावी दौर से गुजर रहा बांग्‍लादेश भी शामिल है।