भारत ने स्पष्ट रूप से इस बात को अस्वीकार कर दिया है कि चीन अपने निराधार और हास्यास्पद प्रयासों के तहत अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नए नाम लगाने का प्रयास कर रहा है। संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि ऐसे कदम पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं और भारत की सुसंगत और सिद्धांतवादी स्थिति के सीधे विरोध में हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि कोई भी रचनात्मक नामकरण भारत के स्पष्ट और अद्वितीय सत्य को नहीं बदल सकता है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अविभाज्य और अभिन्न हिस्सा है, और रहेगा।
Site Admin | मई 14, 2025 10:39 पूर्वाह्न
भारत ने चीन द्वारा अरूणाचल प्रदेश के कुछ स्थानों के नाम बदलने के प्रयासों को अस्वीकार किया