मई 14, 2025 10:39 पूर्वाह्न

printer

भारत ने चीन द्वारा अरूणाचल प्रदेश के कुछ स्थानों के नाम बदलने के प्रयासों को अस्वीकार किया

भारत ने स्पष्ट रूप से इस बात को अस्वीकार कर दिया है कि चीन अपने निराधार और हास्यास्पद प्रयासों के तहत अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नए नाम लगाने का प्रयास कर रहा है। संवाददाता सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि ऐसे कदम पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं और भारत की सुसंगत और सिद्धांतवादी स्थिति के सीधे विरोध में हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि कोई भी रचनात्मक नामकरण भारत के स्पष्ट और अद्वितीय सत्य को नहीं बदल सकता है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अविभाज्य और अभिन्न हिस्सा है, और रहेगा।