भारत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ लाओ के वियंनचन में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की महत्वपूर्ण बातचीत के दावे को खारिज कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच कोई ठोस बातचीत नहीं हुई है।
भारत ने कनाडा में जारी खालिस्तानी गतिविधियों पर अपनी चिंता दोहराई है और हिंसा, कट्टरवाद और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले तत्वों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई का आह्वान किया है।
सूत्रों ने कहा कि कनाडा के साथ भारत अपने संबंधों का सम्मान करता है, लेकिन कनाडा सरकार को भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त गुटों और व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करनी होगी।