मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 25, 2024 3:59 अपराह्न

printer

ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले क्रिकेट टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 295 रनों की शानदार जीत दर्ज की

ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले क्रिकेट टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 295 रनों की शानदार जीत दर्ज की है। यह जीत भारत की सबसे बड़ी टेस्ट जीत में से एक है। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट लिए। बुमराह को प्‍लयेर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

 

     विराट कोहली के नाबाद शतक और यशस्वी जायसवाल की 161 रनों की शानदार पारी की बदौलत भारत ने मेजबान टीम के सामने 534 रन का विशाल लक्ष्य रखा।

 

     इस शानदार जीत के साथ भारत 61 दशमलव एक-एक प्रतिशत अंकों के साथ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 57 दशमलव छह-नौ प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गया।

 

इस जीत ने भारत को पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त भी दिला दी। दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर को एडिलेड ओवल में शुरू होने वाला है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला