मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 9, 2025 8:20 पूर्वाह्न | India | Tariffs

printer

द्विपक्षीय व्यापार समझौतों के तहत भारत ने ऑस्ट्रेलिया, संयुक्‍त अरब अमीरात, स्विट्जरलैंड और नॉर्वे के लिए लागू अपने औसत शुल्‍क घटाए

भारत ने हाल ही में हुए द्विपक्षीय व्यापार समझौतों के तहत ऑस्ट्रेलिया, संयुक्‍त अरब अमीरात, स्विट्जरलैंड और नॉर्वे जैसे विकसित देशों के लिए लागू अपने औसत शुल्‍क को काफी हद तक घटा दिया है। सूत्रों के अनुसार, वर्तमान में यूरोपीय संघ और ब्रिटेन सहित अन्य भागीदार देशों के साथ भी इसी तरह की बातचीत जारी है। अमरीका के साथ भी ऐसी ही चर्चा चल रही है।

 

इस वर्ष फरवरी में, भारत और अमरीका ने इस वर्ष के अंत तक पारस्परिक बहु-क्षेत्रीय द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले चरण पर बातचीत करने पर सहमति व्यक्त की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए वरिष्ठ प्रतिनिधियों को नामित करने पर सहमति व्यक्त की।

 

इसके बाद, वाणिज्य और उद्योग मंत्री, पीयूष गोयल के नेतृत्व में एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने इस सप्ताह वाशिंगटन का दौरा किया और अमरीका के वाणिज्य सचिव और अमरीकी व्यापार प्रतिनिधियों से मुलाकात की।