भारत को स्पेन से 16 एयरबस सी-295 सैन्य परिवहन विमानों की अंतिम खेप प्राप्त हो गई है। ये विमान आज स्पेन के सेविले में भारतीय राजदूत दिनेश के. पटनायक और भारतीय वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में सौंपे गए। इससे देश की रक्षा क्षमताओं में महत्वपूर्ण वृद्धि होगी। मैड्रिड में भारतीय दूतावास ने पुष्टि की है कि इनकी सुपुदर्गी निर्धारित समय से दो महीने पहले की गई है।
स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ और श्री नरेन्द्र मोदी ने अक्टूबर, 2024 में गुजरात के वडोदरा में टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया, जहां 40 अतिरिक्त सी-295 विमानों का निर्माण किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत कुल 56 विमानों की आपूर्ति की जाएगी।