बिहार में महिलाओं की एशियाई हॉकी चैम्पियनशिप ट्रॉफी में भारत फाइनल में पहुंच गया है। आज दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने जापान को दो-शून्य से हराया। नवनीत और लालरेमिसयामी ने एक-एक गोल किया। कल फाइनल में भारत का मुकाबला चीन से होगा।
पहले सेमीफाइनल में चीन ने मलेशिया को तीन-एक से हराया। इससे पहले, दक्षिण कोरिया ने थाईलैंड को तीन-शून्य से हराकर पांचवां स्थान हासिल किया।