नवम्बर 19, 2024 9:18 अपराह्न

printer

बिहार में महिलाओं की एशियाई हॉकी चैम्पियनशिप ट्रॉफी में भारत फाइनल में पहुंँचा

बिहार में महिलाओं की एशियाई हॉकी चैम्पियनशिप ट्रॉफी में भारत फाइनल में पहुंच गया है। आज दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने जापान को दो-शून्‍य से हराया। नवनीत और लालरेमिसयामी ने एक-एक गोल किया। कल फाइनल में भारत का मुकाबला चीन से होगा।

 

पहले सेमीफाइनल में चीन ने मलेशिया को तीन-एक से हराया। इससे पहले, दक्षिण कोरिया ने थाईलैंड को तीन-शून्‍य से हराकर पांचवां स्थान हासिल किया।