दिसम्बर 4, 2025 8:57 अपराह्न | India provides vaccines to Afghanista

printer

भारत ने अफ़ग़ानिस्तान को 63,700 से अधिक इन्फ्लूएंज़ा और मेनिन्ज़ाइटिस वैक्सीन की खुराकें उपलब्ध कराईं

सरकार ने अफ़ग़ानिस्तान में इन्फ्लूएंज़ा और मेनिन्जाइटिस की रोकथाम में मदद के लिए आवश्यक स्वास्थ्य सहायता प्रदान की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि भारत ने अफ़ग़ानिस्तान को इन्फ्लूएंज़ा और मेनिन्जाइटिस के टीकों की 63 हजार 700 से अधिक खुराकें उपलब्‍ध कराई हैं। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री जायसवाल ने कहा कि भारत अफ़ग़ानिस्तान के जन स्वास्थ्य में सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है। इससे पहले पिछले महीने की 28 तारीख को भारत ने अफ़ग़ानिस्तान की तत्काल चिकित्सा ज़रूरतों को पूरा करने के लिए 73 टन जीवन रक्षक दवाएँ, टीके और अन्‍य आवश्यक वस्‍तुए काबुल भेजी थीं।