भारत ऑपरेशन सागर बंधु के अंतर्गत चक्रवात से प्रभावित श्रीलंका की सहायता कर रहा है। आपदा प्रबंधन केंद्र ने पुष्टि की है कि इस आपदा में मृतकों की संख्या 465 हो गई है, जबकि 366 अब भी लापता हैं। चक्रवात से 15 लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं, जिसमें कैंडी में सबसे ज़्यादा मौतें हुई हैं।
लगातार बाढ़ और भूस्खलन के बीच, भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर आईएफसी 1875 ने मंदारम नुवारा में 2,000 किलोग्राम राहत सामग्री पहुंचाई और इरुंगुवाट्टा से एक हृदय रोगी समेत 17 लोगों को निकाला। दूसरी उडान में 24 यात्रियों को कोटमाले से कोलंबो ले जाया गया। आईएफसी 1885 ने ग्राउंड ऑपरेशन को मज़बूत करने के लिए दो हजार किलो राहत सामग्री और 19 सैनिकों को पोरामदुल्ला पहुंचाया।
भारतीय सी-17 विमान के माध्यम से फील्ड अस्पताल और 70 से अधिक चिकित्सा कर्मियों को महियंगानया में तैनात किया जाएगा, जहां बेस अस्पताल गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है।
भारत के उच्चायुक्त संतोष झा ने कोलंबो के पास सेडावट्टा में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कार्यों की समीक्षा की। एनडीआरएफ की टीमों ने कल 43 लोगों को बचाया।