मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 2, 2025 8:57 अपराह्न

printer

भारतीय-डाक को देश के अग्रणी लॉजिस्टिक्स संगठन में बदलना हैः ज्योतिरादित्य सिंधिया

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि उनके मंत्रालय का लक्ष्य भारतीय डाक को देश के अग्रणी लॉजिस्टिक्स संगठन में बदलना है। मुंबई में हेड ऑफ सर्किल कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए श्री सिंधिया ने कहा कि भारतीय डाक ने देश की संचार प्रणाली की नींव रखी है।

 

    श्री सिंधिया ने कहा कि भारतीय डाक का भविष्य विश्वसनीय और किफायती सेवा प्रदाता बनने में निहित है, जो देश के ‘विकसित भारत’ के लक्ष्‍य को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। श्री सिंधिया ने इस परिवर्तन में प्रौद्योगिकी को अपनाने और सभी क्षेत्रों से सक्रिय सहयोग के महत्व पर बल दिया। मंत्री ने विभाग की वित्तीय चुनौतियों का समाधान करने के लिए सभी क्षेत्रों से विस्तृत व्यावसायिक योजनाएं बनाने का आह्वान किया है।

 

    इस सम्मेलन में डाक सचिव वंदिता कौल, डाक सेवाएं के महानिदेशक जितेन्द्र गुप्ता, डाक बोर्ड के सदस्य, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।