दिसम्बर 4, 2025 9:29 अपराह्न | India-Netherlands Dialogue

printer

भारत-नीदरलैंड्स वार्ता: आतंकवाद पर ज़ीरो टॉलरेंस, रणनीतिक साझेदारी को नई गति

भारत और नीदरलैंड्स ने आज आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई सहित आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। नई दिल्ली में आयोजित 13वें भारत-नीदरलैंड्स विदेश कार्यालय परामर्श के दौरान भारतीय पक्ष ने आतंकवाद को कतई बर्दाश्‍त न करने की अपनी दृढ़ नीति दोहराई। दोनों पक्षों ने आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस, रक्षा और सुरक्षा सहित महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों और नवाचार के साथ-साथ जल, कृषि और स्वास्थ्य जैसे प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में में साझेदारी को और मज़बूत करने के उपायों पर विचार-विमर्श किया। दोनों देशों ने विभिन्‍न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को रणनीतिक आयाम देने की इच्छा व्‍यक्‍त की।
बैठक के दौरान, दोनों पक्षों ने उच्चतम राजनीतिक स्तरों पर बढ़ते संपर्कों और आदान-प्रदान का भी स्वागत किया। इससे द्विपक्षीय संबंधों को मार्गदर्शन और गति मिली है। यूरोप में भारत के लिए एक प्रमुख आर्थिक साझेदार के रूप में नीदरलैंड्स के महत्व को देखते हुए दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय व्यापार और निवेश में निरंतर वृद्धि को आवश्‍यक बताया।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला