विदेशमंत्री डॉक्टर सुब्रमण्यम जयशंकर ने कहा है कि पश्चिम यूरोपीय देश लक्ज़मबर्ग भारत का एक महत्वपूर्ण साझेदार है और दोनों देशों के बीच फिनटेक, अंतरिक्ष और यांत्रिक मेधा के क्षेत्रों में सहयोग काफी बढ़ सकता है। डॉक्टर जयशंकर फ्रांस और लक्ज़मबर्ग की 6 दिन की यात्रा के क्रम में लक्ज़मबर्ग में हैं। उन्होंने लक्ज़मबर्ग के प्रधानमंत्री ल्यूक फ्रीडेन और उप-प्रधानमंत्री-सह-विदेशमंत्री जेवियर बेटेल से मुलाक़ात की।
डॉक्टर जयशंकर ने कहा कि द्विपक्षीय साझेदारी के अलावा, यूरोपीय संघ के साथ भारत के संबंधों को प्रगाढ़ करने में भी लक्ज़मबर्ग की भूमिका महत्वपूर्ण रही है।
डॉक्टर जयशंकर ने लक्जमबर्ग के नेताओं के साथ वित्त, निवेश, प्रौद्योगिकी, नवाचार, डिजिटल सेवा और प्रतिभा उपयोग के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का शुभकामना संदेश दिया और लक्ज़मबर्ग के ग्रैंड ड्यूक गुइलौम से भी मुलाकात की।
विदेशमंत्री लक्ज़मबर्ग में भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ भी बातचीत करेंगे।