जनवरी 6, 2026 8:57 अपराह्न | BIMSTEC countries

printer

भारत ने बिम्सटेक देशों के लिए कैंसर देखभाल क्षमता निर्माण कार्यक्रम के दूसरे चरण की शुरुआत की

भारत बिम्सटेक देशों के लिए कैंसर देखभाल में विशेष क्षमता निर्माण कार्यक्रम के दूसरे चरण की मेजबानी कर रहा है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि कैंसर देखभाल में विशेष क्षमता निर्माण कार्यक्रम का शुभारंभ आज विशाखाट्टणम में टाटा मेमोरियल सेंटर के होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र में किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में इस पहल की घोषणा की थी। इसका उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भारतीय विशेषज्ञता के साथ इस क्षेत्र में क्षमता निर्माण करना है। चार सप्ताह का यह प्रशिक्षण कार्यक्रम कैंसर देखभाल के कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर केंद्रित है। इस कार्यक्रम में बिम्सटेक देशों के कुल 35 कैंसर देखभाल विशेषज्ञ शामिल हो रहे हैं। यह पहल भारत की ‘पड़ोसी पहले’, ‘एक्ट ईस्ट’ और ‘महासागर’ नीतियों के अनुरूप है। इससे बिम्सटेक देशों के बीच स्वास्थ्य सहयोग और मजबूत होगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला