वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत एक सौ दस से अधिक यूनिकार्न स्टार्टअप के साथ विश्व का तीसरा सबसे बडा स्टार्टअप पारिस्थितिक तंत्र है। नई दिल्ली में आज भारतीय स्टार्टअप पर मीडिया से बातचीत में श्री गोयल ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में देश की स्टार्टअप यात्रा नवाचारी विचारों वाले असंख्य लोगों के लिए परिवर्तनकारी और उत्साहवर्धक रही है।
श्री गोयल ने कहा कि इस वर्ष का स्टार्टअप महाकुंभ एक ऐतिहासिक महाकुंभ बनने जा रहा है। यह विभिन्न क्षेत्रों के स्टार्टअप को प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा श्री गोयल ने नवाचारी और परिवर्तनकारी विचारों का सशक्तिकरण करके सरकार की स्टार्टअप विकास को बढावा देने की अटूट वचनबद्धता दोहराई।
श्री गोयल ने कहा कि देश के 43 प्रतिशत स्टार्टअप्स की संस्थापक महिलाएं हैं। उन्होंने कहा कि विश्वभर में भू राजनीतिक तनावों के बावजूद समग्र निर्यात में वृद्धि हो रही है। इस निर्यात के भविष्य में आठ सौ बिलियन डॉलर के आंकडें को पार कर जाने की संभावना है।