मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 4, 2024 9:06 अपराह्न

printer

भारत एकमात्र देश है, जहां 11 भाषाओं को शास्‍त्रीय भाषाओं के रूप में मान्‍यता दी गईः अमित शाह

केन्‍द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि भारत एकमात्र देश है, जहां 11 भाषाओं को शास्‍त्रीय भाषाओं के रूप में मान्‍यता दी गई है। उन्‍होंने आज नई दिल्‍ली में केन्‍द्रीय हिन्‍दी समिति की 32वीं बैठक की अध्‍यक्षता करते हुए कहा कि हिन्‍दी को मजबूत करने के लिए दो प्रमुख कदम उठाने की आवश्‍यकता है।

 

हिन्‍दी साहित्‍य को प्रोत्‍साहन और संरक्षण देने तथा सभी आ‍धुनिक पाठ्यक्रमों को हिन्‍दी और अन्‍य भारतीय भाषाओं में उपलब्‍ध कराने की जरूरत है।

 

    बैठक में केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, शिक्षा मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान, विधि और न्‍याय राज्‍य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और संसदीय राज्‍य मंत्री डॉ. एल.मुरूगन मौजूद थे।