केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा है कि भारत निर्यातकों के हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रणनीतियाँ तैयार कर रहा है। वह आज इंजीनियरिंग निर्यात संवर्धन परिषद भारत के 54वें राष्ट्रीय पुरस्कार और चौथे गुणवत्ता पुरस्कार समारोह को संबोधित कर रहे थे।
श्री प्रसाद ने कहा कि भारत तेजी से प्रगति कर रहा है और इसके पास एक अरब चालीस करोड-लोगों की मजबूत बाजार है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि देश समान शर्तों पर मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) पर बातचीत कर रहा है।