सितम्बर 26, 2024 9:12 पूर्वाह्न

printer

भारत अब विश्‍व की सबसे तेजी से उभरती अर्थव्‍यवस्‍थाओं में से एक है: उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़

उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि भारत अब विश्‍व की सबसे तेजी से उभरती अर्थव्‍यवस्‍थाओं में से एक है और वैश्विक निवेश की दृष्टि से भी पसंदीदा देश है। ग्रेटर नोएडा में दूसरे उत्‍तर प्रदेश अन्‍तर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार मेला-2024 के शुभारंभ के अवसर पर कल उन्‍होंने कहा कि भारत लगभग चार ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्‍यवस्‍था है और अगले दशक में इसकी विकास दर आठ प्रतिशत रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी हर क्षेत्र में विकास हो रहा है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हुए बेहतरीन विकास के कारण आज दुनिया भर के निवेशक उत्तर प्रदेश की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान में उत्तर प्रदेश भी एक ट्रिलियन की इकॉनॉमी बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

 

इस मौके पर केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि एमएसएमई सेक्टर भारत से निर्यात में 45 प्रतिशत का योगदान देता है। उत्तर प्रदेश में देश की 14 प्रतिशत एमएसएमई इकाइयां स्थापित हैं, जिनसे देश की अर्थव्यवस्था को बल मिलता है।

 

29 सितम्बर तक चलने वाले इस आयोजन में वियतनाम साझेदार देश है। इसमें 70 से अधिक देशों के 350 प्रदर्शक भाग ले रहे हैं।