भारतीय रेलवे वित्त निगम-आईआरएफसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मनोज कुमार दुबे ने कहा है कि आईआरएफसी को नवरत्न का दर्जा मिलना कंपनी की वित्तीय मजबूती और रेलवे के बुनियादी ढांचे को समर्थन देने की उसकी प्रतिबद्धता दर्शाता है। नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए श्री दुबे ने कहा कि भारत अमृत काल में 10 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है।
आईआरएफसी बुनियादी ढांचे के विकास और आधुनिकीकरण के लिए संसाधन जुटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि यह मान्यता कंपनी की क्षमताओं का विस्तार करने और राष्ट्र के विकास में और अधिक सार्थक योगदान देने के लिए प्रेरित करती है।
हमारे संवाददाता ने बताया कि इस सप्ताह की शुरुआत में, सरकार ने आईआरएफसी को नवरत्न का दर्जा दिया है।