पेरिस पैरालंपिक के चौथे दिन आज भारत को कुछ और पदक मिलने की संभावना है। पुरुष शॉटपुट एफ-40 फाइनल में रवि रंगोली चुनौती पेश करेंगे। उधर, पुरुष ऊंची कूद टी-47 स्पर्धा के खिताबी मुकाबले में निशाद भी पदक की दौड़ में होंगे।
Site Admin | सितम्बर 1, 2024 8:43 पूर्वाह्न
पेरिस पैरालंपिक के चौथे दिन आज भारत को कुछ और पदक मिलने की संभावना
