बांग्लादेश में भारत के उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने कहा है कि भारत, बांग्लादेश के साथ सकारात्मक, स्थिर और रचनात्मक संबंध बनाए रखने का इच्छुक है। ढाका में विदेश मामलों के मंत्रालय में संवाददाताओं से संक्षिप्त बातचीत में उन्होंने कहा कि भारत दोनों देशों के बीच शांति, सुरक्षा और विकास की साझा आंकाक्षाओं को पूरा करने के लिए मिल-जुल कर काम करने का इच्छुक है।
श्री वर्मा ने दोनो देशों के बीच संबंध को बहुआयामी और दूरगामी बताया। उनका कहना था कि ये केवल एक मुद्दा या एजेंडा नही है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे बहुत से मामले है जिनमें हम एक-दूसरे पर निर्भर रह कर लाभान्वित हो सकते हैं।
इससे पहले श्री वर्मा ने बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ अनौपचारिक मुलाकात की।