नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी ने आज कहा कि भारत में न केवल ऊर्जा क्रांति हो रही है, बल्कि अब देश विश्व की नवीकरणीय ऊर्जा की राजधानी बनने जा रहा है। नई दिल्ली में पांचवें सी आई आई अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा सम्मेलन और प्रदर्शनी को सम्बोधित करते हुए श्री जोशी ने कहा कि भारत स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में इस समय विश्व का सर्वाधिक संभावनाओं वाला देश है।
उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में अप्रैल और नवम्बर के बीच भारत ने नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता में लगभग 15 गीगावाट की वृद्धि की है, जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में करीब दोगुनी है। श्री जोशी ने साल 2030 तक पांच सौ गीगावाट गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित क्षमता का लक्ष्य पाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
श्री जोशी ने कहा कि सरकार नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के अनेक कदम उठा रही है।