विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा है कि भारत अपने आप को वैश्विक मित्र के रूप में स्थापित कर रहा है। डॉ. जयशंकर ने आज नई दिल्ली में एक पुस्तक लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अधिक से अधिक देशों का मित्र बनना चाहता है।
उन्होंने कहा कि भारत में इसके लिए सांस्कृतिक और ऐतिहासिक कारण हैं। उन्होंने कहा कि भारत में कट्टरता की सभ्यता नहीं है।
डॉ. जयशंकर क्वाड के मुद्दे पर कहा कि अमरीका, जापान और ऑस्ट्रेलिया को इससे लाभ हुआ है।
डॉ. जयशंकर ने कहा कि भागीदारों का मूल्यांकन करने के लिए संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता जैसे संवेदनशील मुद्दे हमेशा होते हैं। उन्होंने कहा कि सभी मित्र एक जैसे नहीं होते।