मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 17, 2024 6:56 अपराह्न

printer

किफायती-चिकित्‍सा पर्यटन के मुख्‍य-केन्‍द्र के रूप में उभर रहा है भारतः राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा है कि भारत किफायती चिकित्‍सा पर्यटन के मुख्‍य केन्‍द्र के रूप में उभर रहा है और इस दिशा में देश के डॉक्‍टर महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। राष्‍ट्रपति आज आंध्रप्रदेश के मंगलागिरी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान – एम्‍स के दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रही थीं।

 

राष्‍ट्रपति मुर्मु ने चिकित्‍सा व्‍यवसाय को मानवता की सेवा का माध्‍यम बातते हुए इसकी सराहना की। उन्‍होंने डॉक्‍टरों को सलाह दी की कि वे सेवा भाव, निरंतर अध्‍ययन और अनुसंधान पर विशेष ध्‍यान दें। उन्होंने सभी के लिए चिकित्‍सा सुविधाओं की भी पैरवी की। 

 

    राष्‍ट्रपति ने समग्र स्‍वास्‍थ्‍य के महत्‍व पर जोर दिया और मंगलागिरी एम्‍स के आदर्श वाक्‍य सकल स्‍वास्‍थ्‍य सर्वदा की सराहना की। उन्‍होंने नवाचारी अनुसंधान के क्षेत्र में मंगलागिरी एम्‍स की प्रयोगशाला की भी सराहना की। श्रीम‍ती मुर्मु ने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि संस्‍थान चिकित्‍सा विज्ञान और उन्‍नत चिकित्‍सा पद्वति के क्षेत्र में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

 

    इस अवसर पर, राज्‍यपाल अब्‍दुल नज़ीर, मुख्‍मंत्री एन. चन्‍द्रबाबू नायडू, केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री प्रताप राव जाधव, राज्‍य शिक्षा मंत्री नारा लोकेश और राज्‍य के चिकित्‍सा मंत्री सत्‍य कुमार यादव उपस्थित रहे।