केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा है कि भारत क्रूज पर्यटन का नया केंद्र बन रहा है। उन्होंने कहा कि होटलों और रेस्तरां में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है तथा प्रमुख वैश्विक होटल समूह देश में निवेश कर रहे हैं। आज नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में श्री शेखावत ने देश में बढ़ते पर्यटन में वंदे भारत रेलगाड़ी की भूमिका का उल्लेख किया।
श्री शेखावत ने कहा कि पिछले 11 वर्ष में सड़कों, रेलवे और जल मार्गों के बुनियादी ढांचे में जिस तरह परिवर्तन आया है, इससे न केवल देश की अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ है बल्कि पर्यटन क्षेत्र में भी अभूतपूर्व वृद्धि हुई है।
श्री शेखावत ने रेल दुर्घटनाएं कम करने के लिए मुख्य गलियारों में कवच प्रणाली और ड्रोन निगरानी व्यवस्थाओं का भी जिक्र किया।