प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत सबसे बड़े अवसरों वाला देश है। उन्होंने देश में कारोबारी सुविधा, सुधार, स्थिर नीतिगत व्यवस्था और उच्च वृद्धि दर का वायदा भी किया है। श्री मोदी ने कल इकनॉमिक टाइम्स वर्ल्ड लीडर्स फोरम में निवेशकों से नवाचार, श्रेष्ठ निष्पादन, सकारात्मक पहल और उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद का संकल्प लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत मजबूत इरादों, उम्मीदों और विश्वास के साथ की है।
श्री मोदी ने कहा कि इस वर्ष के चुनावों में अधिकांश देशों में लोगों ने बदलाव के लिए मतदान किया है, लेकिन भारतीयों ने निरंतरता, राजनीतिक स्थिरता और आर्थिक विकास को प्राथमिकता दी है। श्री मोदी ने कहा कि नव-मध्य वर्ग देश की प्रगति को आगे बढ़ा रहा है और बाजार की दिशा तय कर रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सफलता की अनूठी गाथा लिख रहा है और विभिन्न क्षेत्रों में हुए सुधार अब अर्थव्यवस्था में परिलक्षित होने लगे हैं।
ग्रीन हाइड्रोजन, सेमीकंडक्टर, समुद्र तल और अंतरिक्ष के क्षेत्र में पहलों की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार देश को मौजूदा चुनौतियों और भावी अवसरों के लिए तैयार करना चाहती है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार देश को वैश्विक स्वास्थ्य और कल्याण का केंद्र बनाने के लिए काम कर रही है। श्री मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्ष में एक लाख मेडिकल सीटें जोड़ी गई हैं और अगले पांच वर्ष में 75 हजार सीटें और बढाई जाएंगी।
प्रधानमंत्री ने भारत में पर्यटन को बढावा देने और इसे वैश्विक खाद्य केंद्र बनाने के प्रयासों की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि खाने की हर मेज पर ‘मेड-इन-इंडिया’ उत्पाद सुनिश्चित करना उनका संकल्प है। श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार सुधार, निष्पादन और परिवर्तन के अपने मंत्र के साथ लोगों के जीवन में बड़े बदलाव लाने में सफल रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि 25 करोड़ से अधिक लोगों के गरीबी से बाहर निकले हैं और एक नव-मध्य वर्ग उभरा है, जो किसी अन्य लोकतांत्रिक समाज में नहीं देखा गया है। उन्होंने कहा कि इस नव मध्यवर्ग की जरूरतें विकास को गति दे रही हैं और बाजार में मांग को बढ़ा रही हैं।