दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज भारत मंडपम में 44वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में ‘दिल्ली पवेलियन’ का उद्घाटन किया। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, उन्होंने कहा कि आज से प्रारंभ हो रहे इस मेले में दिल्ली पवेलियन इस वर्ष भी नवाचार, महिला-शक्ति और स्थानीय उद्यमिता की चमक को प्रदर्शित कर रहा है।
श्रीमती गुप्ता ने सभी दिल्लीवासियों और आगंतुकों से आग्रह किया कि वे मेले में जरूर जाएं और संघर्ष से पहचान बना रहीं मेहनतकश बहनों तथा स्थानीय उद्यमियों के उत्कृष्ट उत्पादों और उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करें।