भारत का सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने संयुक्त राष्ट्र में उच्च स्तरीय राजनीतिक मंच चर्चा में सतत विकास और समावेशी विकास की दिशा में भारत की प्रतिबद्धता पर राष्ट्रीय वक्तव्य देते हुए यह बात कही। श्री बेरी ने कहा कि भारत अपने प्रयासों से सतत विकास लक्ष्यों की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदानकर्ता रहा है। उन्होंने कहा कि भारत बड़े पैमाने पर बुनियादी और डिजिटल ढांचे के सफल निर्माण, धोखाधड़ी कम करने के लिए डिजिटल डिलीवरी, लक्षित सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम और महिला सशक्तिकरण पर ध्यान देने में सफल रहा है। भारत ने प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं से स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर निपटने संबंधी तंत्र को भी मजबूत किया है। श्री बेरी ने कहा कि यह उपलब्धि राज्यों और केंद्र के स्तर पर सत्ता के व्यवस्थित हस्तांतरण के साथ एक सहभागी, लोकतांत्रिक ढांचे के अंतर्गत हासिल की गई है।
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि बहुआयामी गरीबी सूचकांक पर, भारत 2030 की समय सीमा से काफी पहले लक्ष्य प्राप्ति की राह पर है। वर्ष 2015-16 और 2019-21 के बीच लगभग तेरह करोड़ पचास लाख भारतीय गरीबी से बाहर आने में सफल रहे। जलवायु कार्रवाई के संबंध में सुमन बेरी ने कहा कि प्रति व्यक्ति कार्बन उत्सर्जन सबसे कम होने के बावजूद, भारत ने नवीकरणीय ऊर्जा और कम कार्बन उत्सर्जन वाली अर्थव्यवस्था के निर्माण में व्यापक निवेश किया है।