केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री डॉ0 मनसुख मांडविया ने कहा है कि भारत ने बहुराष्ट्रीय निगमों से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आकर्षित कर कारोबार करने की सुगमता में सुधार किया है। डॉ. मांडविया ने नई दिल्ली में अनौपचारिक क्षेत्र में कामगारों के लिए सामाजिक सुरक्षा कवरेज पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन के बाद यह बयान दिया।
उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के कामगारों के लिए सामाजिक सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है।
श्रम और रोजगार सचिव सुमिता डावरा ने आकाशवाणी समाचार को विशेष बातचीत में बताया कि संगोष्ठी में भारत के 60 करोड़ कार्यबल को सामाजिक सुरक्षा के विभिन्न प्रावधानों के अंतर्गत लाने की संभावनाओं पर विचार किया जाएगा।
अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संघ के अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद अज़मान ने ई-श्रम कार्यक्रम के माध्यम से अनौपचारिक क्षेत्र के 90 प्रतिशत हिस्से को एक डेटाबेस के अंतर्गत लाने में भारत के कदम का उल्लेख किया।