भारत ने एशियाई आपदा प्रबंधन केंद्र-एडीपीसी की अध्यक्षता संभाली है। गृह मंत्रालय ने कहा है कि एडीपीसी एक स्वायत्त अंतरराष्ट्रीय संगठन है जो एशिया और प्रशांत क्षेत्र में आपदा जोखिम में कमी और जलवायु परिवर्तन में सहयोग और कार्यान्वयन पर केंद्रित है। भारत, बांग्लादेश, कंबोडिया, चीन, नेपाल, पाकिस्तान, फिलीपींस, श्रीलंका और थाईलैंड के साथ एडीपीसी का संस्थापक सदस्य हैं। मंत्रालय ने कहा है कि भारत आपदा जोखिम न्यूनीकरण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण वैश्विक और क्षेत्रीय नेतृत्व की भूमिका निभा रहा है। भारत ने इस दिशा में कई वैश्विक पहल की हैं, जिसमें आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढांचे के लिए एक अंतरराष्ट्रीय गठबंधन की स्थापना भी शामिल है।