मार्च 8, 2025 7:35 अपराह्न

printer

भारत हमेशा अपने पड़ोसियों के साथ सौहार्दपूर्ण सम्‍बन्‍ध बनाए रखने के पक्ष में रहाः राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि भारत हमेशा अपने पड़ोसियों के साथ सौहार्दपूर्ण सम्‍बन्‍ध बनाए रखने के पक्ष में रहा है और बांग्‍लादेश उसका अपवाद नहीं है। एक समाचार एजेंसी के साथ साक्षात्‍कार में श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत ने हमेशा अपने पड़ोसियों के साथ मधुर सम्‍बन्‍ध बनाए रखने की कोशिश की है।

 

उन्‍होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उद्धृत करते हुए कहा कि दोस्‍त बदले जा सकते हैं, लेकिन पडोसी नहीं।

 

उल्‍लेखनीय है कि विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रणधीर जायसवाल ने कल कहा था कि भारत स्थिर, शांतिपूर्ण, समावेशी और प्रगतिशील बांग्‍लादेश के पक्ष में है, जहां सभी मुद्दों का समाधान लोकतांत्रिक तरीकों और सभी की सहभागिता सुनिश्चित करने वाली चुनाव प्रक्रिया से होता है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला