नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी कहा है कि भारत ने 90 गीगावाट सौर क्षमता हासिल कर ली है और वह 2030 तक 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करने के अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर है। श्री जोशी आज नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर संधि- आईएसए के सातवें सत्र के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
स्वच्छ और हरित ऊर्जा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता पर उन्होंने कहा कि सरकार ने 37 दशमलव 5 गीगावाट की नवीकरणीय क्षमता वाले 50 सौर पार्कों को मंजूरी दी है। उन्होंने यह भी कहा कि इस वर्ष स्थापित वैश्विक सौर क्षेत्र सौर फोटोवोल्टिक क्षमता के लगभग दो टेरावाट तक लक्ष्य प्राप्त करने के लिए तैयार है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आईएसए का लक्ष्य 2030 तक सौर ऊर्जा समाधान के लिए एक हजार अरब डॉलर का निवेश किये जाने की जरूरत है। श्री जोशी ने घोषणा की कि आईएसए ने आशीष खन्ना को अपना नया महानिदेशक चुना है।
आकाशवाणी से विशेष बातचीत में आईएसए के एक प्रदर्शक ने न केवल भारत में बल्कि विश्व स्तर पर उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए असेंबली के प्रयासों की सराहना की।
इस वर्ष आईएसए का आयोजन भारत की अध्यक्षता फ्रांस की सह-अध्यक्षता में किया जा रहा है।