मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 1, 2025 8:25 पूर्वाह्न

printer

भारत ने ऑपरेशन ब्रह्मा के अंतर्गत म्यांमा को 50 टन राहत सामग्री की एक और खेप सौंपी

 
 
ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत, आईएनएस सतपुरा और आईएनएस सावित्री जहाज से पहुंचाई गई 50 टन मानवीय सहायता और आपदा राहत सामग्री कल यांगून में म्यांमा के अधिकारियों को सौंपी गई। म्यांमा में भारत के राजदूत अभय ठाकुर ने राहत सामग्री भेंट की। म्यांमा में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि वायु सेना के 6 विमानों और नौसेना के 5 जहाजों के साथ भारत की पहली त्‍वरित सहायता यांगून, नेपीता और मांडले में पहुंचाई गई है।
 
 
भारतीय नौसेना के तीन और जहाज आईएनएस करमुख, आईएनएस घड़ियाल और एलसीयू-एस2 500 टन से अधिक अतिरिक्त राहत सामग्री लेकर यांगून के लिए रवाना हो चुके हैं। एक अन्य जेएएफ सी-130 विमान के भी आज लगभग 15 टन राहत सामग्री लेकर मांडले जाने की संभावना है।
 
 
इस बीच, म्यांमार में पिछले हफ्ते आए विनाशकारी 7.7 तीव्रता वाले भूकंप में मृतकों की संख्या दो हजार को पार कर गई है। म्यांमा की सेना ने बताया कि विनाशकारी भूकंप में अब तक 2,056 से अधिक लोगों की जान गई है जबकि 3,900 से अधिक लोग घायल हुए हैं और 270 लोग अब भी लापता हैं। थाईलैंड, वियतनाम, लाओस और दक्षिण-पश्चिम चीन में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे।