भारत ने मानवीय आधार पर आज अमृतसर में अटारी-वाघा संयुक्त जांच चौकी पर 67 पाकिस्तानी कैदियों को पाकिस्तानी अधिकारियों को सौंपा। इन कैदियों में 53 मछुआरे और 14 नागरिक हैं।
अटारी के प्रोटोकॉल अधिकारी अरूण महाल ने बताया कि रिहा किये गये 21 कैदी गुजरात जेल, 39 पोरबंदर और अन्य राजस्थान, हैदराबाद, लुधियाना तथा अमृतसर जेलों में बंद थे। इन सभी को उनकी सजा अवधि पूरी होने के बाद पाकिस्तान को सौंपा गया है।
जम्मू-कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार पाकिस्तानी कैदियों को उनके देश वापस भेजा गया है।