मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 10, 2024 9:45 अपराह्न

printer

दिल्‍ली में एशियन महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारत छठे स्‍थान पर रहा

दिल्‍ली में एशियन महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारत छठे स्‍थान पर रहा। आज पांचवें-छठे स्‍थान के लिए निर्धारक मैच में चीन ने भारत को 41-30 से हराया।

 

      इस चैंपियनशिप का खिताब जापान ने दक्षिण कोरिया को हराकर जीता। फाइनल में जापान ने कडे मुकाबले में 25-24 से जीत दर्ज की।

 

      कजाकिस्‍तान ने ईरान को हराकर तीसरा स्‍थान हासिल किया। ईरान चौथे स्‍थान पर रहा।