आई.सी.सी. महिला एकदिवसीय क्रिकेट विश्वकप में आज भारत का सामना न्यूज़ीलैंड से होगा। मैच नवी मुम्बई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में दोपहर 03:00 से खेला जाएगा। यह मैच दोनों टीमों के लिये महत्वपूर्ण है क्योंकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।
कल रात इंदौर में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड के नौ विकेट पर 244 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने मात्र 40.3 ओवर में 248 रन बनाकर मैच जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें पहले ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी हैं।