जनवरी 2, 2026 12:19 अपराह्न

printer

स्विट्जरलैंड में हुई आग दुर्घटना पर भारत ने व्‍यक्‍त किया दु:ख

भारत ने स्विट्जरलैंड में क्रान्‍स मोंटाना में आग दुर्घटना पर दु:ख व्‍यक्‍त किया है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में स्विट्जरलैंड में भारतीय दूतावास ने कहा कि भारत इस दु:ख की घड़ी में स्विट्जरलैंड और उसके लोगों के साथ खड़ा है।

स्विट्जरलैंड में नव वर्ष की पूर्व संध्‍या पर वेलिस केंटॉन के क्रान्‍स मोंटाना स्‍की रिसोर्ट में एक बार में विस्‍फोट और आग की घटना में लगभग 40 लोग मारे गए और कई घायल हो गए।