पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि भारत ऊर्जा सप्ताह ने स्वयं को दुनिया के दूसरे सबसे बड़े ऊर्जा मंच के रूप में स्थापित किया है।
नई दिल्ली में आज ऊर्जा सप्ताह के समापन सत्र को संबोधित करते हुए श्री पुरी ने कहा कि यह मंच केवल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म के रूप में काम करने के बजाय वास्तविक व्यावसायिक लेन-देन की सुविधा प्रदान करके अन्य वैश्विक ऊर्जा मंचों से अपने को अलग करता है।
उन्होंने लागत प्रभावी रूपांतरण किट जैसे व्यावहारिक नवाचारों पर भी जानकारी साझा की। ऊर्जा सप्ताह का अगला संस्करण गोवा में आयोजित किया जाएगा।