उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक नवाचार केंद्र के रूप में उभरा है। आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में श्री सत्य साईं उच्च शिक्षा संस्थान के 44वें दीक्षांत समारोह में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 जैसे परिवर्तनकारी कदमों से उच्च शिक्षा के स्तर में उल्लेखनीय बदलाव आया है। उन्होंने शोध पर अधिक ध्यान देने और निवेश बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।
उपराष्ट्रपति ने युवाओं से नशे के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने का आह्वान किया। वे कल श्री सत्य साईं बाबा के शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
Site Admin | नवम्बर 22, 2025 8:37 अपराह्न | VP C. P. Radhakrishnan
उपराष्ट्रपति: प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक नवाचार केंद्र के रूप में उभरा